महोबा: जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मध्य प्रदेश के हरपालपुर से यूपी के रास्ते खपत के लिए बिहार ले जाई जा रही प्रतिबंधित चटरी भारी मात्रा में बरामद की. यह चटरी एक ट्रक में भरकर ले जाई जी रही थी. हालांकि पुलिस इस कड़ी में मामला दर्जकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
महोबा: चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में बरामद की चटरी
उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित चटरी को ट्रक से भारी मात्रा में बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बाईपास बैरियर के पास का है. मध्य प्रदेश के हरपालपुर की और से आ रहे ट्रक को पनवाड़ी पुलिस ने चेकपोस्ट पर रोक कर चेक किया. इस दौरान ट्रक में 415 बोरा प्रतिबंधित चटरी पाई गई जो हरपालपुर से पटना बिहार ले जाई जा रही थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चटरी का आयात-निर्यात और परिवहन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित है.
ट्रक चालक शाहबजादे जनपद कौशाम्बी के थाना कड़ा का निवासी था, जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया. वहीं ट्रक में लदी चटरी को कब्जे मे लेकर धारा 2/3 उ.प्र. खेसारी प्रतिषेध अधिनियम 1983 और दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.