महोबा:महोबकंठ थाना क्षेत्र के मानकी गांव में तालाब में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नरकंकाल मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमीन में दफ्न कंकाल को ग्रामीणों की मदद से देर रात निकलवाया और नरकंकाल को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
महोबा: तालाब में नरकंकाल मिलने से इलाके में मचा हड़कंप - महोबा में अपराध
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक नरकंकाल मिला है. इस नर कंकाल के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस दफन कंकाल को निकालकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
महोबा में पुलिस ने नरकंकाल बरामद किया.
कंकाल की नहीं हो सकी शिनाख्त-
- मामला महोबकंठ थाना क्षेत्र के मानकी गांव का है.
- तालाब में ग्रामीणों ने एक नर कंकाल का कुछ हिस्सा देखा तो इसकी खबर पुलिस को दी.
- पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब की खुदाई करवाकर नरकंकाल बाहर निकलवाया.
- यह नरकंकाल किसका है, इस सम्बंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
- कयासों के मुताबिक मानकी गांव के एक बुजुर्ग एक माह से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज बताई जा रही है.
- ग्रामीणों को भी शक है कि किसी ने वृद्ध की हत्या कर शव को दफना दिया है.
Last Updated : Jul 26, 2019, 7:15 PM IST