उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा, 110 किलो तम्बाकू के साथ तीन गिरफ्तार - up latest news

महोबा जिले के एक गांव में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की है. इस छापामार कार्रवाई में गुटखा बनाते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस अवैध कारोबार में शामिल एक की तलाश की जा रही है. मौके से पुलिस ने गुटखा बनाने की मशीन सहित भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल भी बरामद किया है.

अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा
अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा

By

Published : Aug 27, 2021, 6:36 PM IST

महोबा: जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के तिंदुही गांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने छापामार कार्रवाई में गुटखा बनाते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक साथी मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

दरअसल, जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के तिंदुही गांव में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्री की सूचना लगातार पुलिस महकमे को मिल रही थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देश में खन्ना थाना पुलिस, एसओजी और खाद सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा तिंदुही गांव में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्री में घेराबंदी कर छापेमारी की गई. पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी से अवैध गुटखा कारोबार में शामिल अपराधियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों हीरालाल गुप्ता, लवलेश गुप्ता और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में रॉ मटेरियल भी बरामद किया है, जिसमें एक लोडर वाहन, गुटखा बनाने की मशीन, 10 बोरी निर्मित शिवम गुटखा, पांच झाल निर्मित शुभम गुटका, तीन झाल 110 किलो तम्बाकू, 95 किलो कतरी सुपारी, 50 किलो वजन की शुभम गुटखा रैपर से भरी बोरी, गुटखा पैकिंग पेपर रोल, दो इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा मशीन, पैकिंग मशीन आदि सामान बरामद हुआ है.

यह भी पढे़ं- येकैसा दावा: 3 घंटे तक फोन लगाने पर भी नहीं आई एंबुलेंस, नवजात की मौत

पुलिस की इस छापेमारी से अवैध गुटखा कारोबार में शामिल लोगों में ही दहशत हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की इस कामयाबी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टीम की प्रशंसा की है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक अन्य आरोपी जिसका नाम सोमनाथ गुप्ता है उसकी तलाश पुलिस कर रही है.

वहीं, महोबा की एसपी सुधा सिंह ने बताया कि खन्ना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित गुटका फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा मे गुटका बनाने का समान और मशीन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक साथी मौके से भाग खड़ा हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details