उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोरोनावायरस के मद्देनजर पुलिस ने धर्मगुरूओं और संभ्रांत व्यक्तियों संग की बैठक - कोरोनावायरस बचाव

महोबा जिले में पुलिस ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं और संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी साझा की गई. साथ ही उनसे यह अपील की कि वह सभी अपने समुदाय में जाकर जनता को इस बीमारी के बारे में जागरुक करें और उनसे प्रशासन का सहयोग करने की अपील करें.

पुलिस ने धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों संग की बैठक
पुलिस ने धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों संग की बैठक

By

Published : Apr 9, 2020, 12:16 PM IST

महोबा: नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बन्ध में जनपद की पुलिस ने धर्मगुरूओं एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कोरोनावायरस से सम्बन्धित जानकारी देकर जागरूक किया गया.

जनपद के खरेला थाना के प्रभारी राजू सिंह ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस एक बड़ी समस्या के साथ उभरा है. जिससे बचाव के मद्देनजर शासन, प्रशासन व पुलिस द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. आप सभी से अपील है कि लॉकडाउऩ नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें. यह बीमारी संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. अतः घर पर ही रहें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.

उन्होंने कहा कि इस बीमारी की कोई दवा उपलब्ध नहीं है. अतः सोशल डिस्टेन्सिंग नियमों का पालन करें. कोई भी धार्मिक अनुष्ठान व पूजा अपने घर पर ही रहकर करें. बाहर निकलते समय मुंह को ढकने के लिए मास्क अथवा कपड़े का इस्तेमाल करें. हर घण्टे हाथ को साबुन से साफ करते रहें.

इन सभी जानकारियों के साथ धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से यह अपील की गई कि वह अपने अपने समुदाय के लोगों को नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉकडाउन नियमों के पालन हेतु जागरूक करें तथा इस कार्य में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details