उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पुलिस जीप ने बच्ची को मारी टक्कर, गंभीर रुप से घायल - पुलिस जीप की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुई बच्ची.

उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस की तेज रफ्तार जीप ने एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस जीप की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुई बच्ची.

By

Published : Oct 6, 2019, 9:11 PM IST

महोबा:चरखारी थाना क्षेत्र में जिला पुलिस का अमानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला. जब एक 9 साल की बच्ची को पुलिस की तेज रफ्तार जीप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस जीप की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुई बच्ची.

2 हजार रुपये देकर की इतिश्री-

  • मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा मोड़ का है.
  • महोबा से टैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु कन्या भोज के लिए मदारन देवी जा रहे थे.
  • रास्ते में ट्रैक्टर रोककर पानी आदि के लिए सभी लोग उतर गए.
  • तेज रफ्तार पुलिस की जीप ने 9 वर्ष की बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी.
  • घटना में सिर पर चोट आने से बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई.
  • पुलिस वाले बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए.
  • भर्ती करने के बाद परिजनों को दो हजार रुपये देकर चले गए.
  • अस्पताल में बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.
  • बच्ची के पिता दिल्ली में मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं.
  • ऐसी हालत में बच्ची का इलाज करा पाना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: माखी रेप पीड़िता के चाचा को मिला 20 साल बाद न्याय

हम मदारन देवी जा रहे थे. सूपा मोड़ पर टॉयलेट के लिए रुके थे. तभी सामने से आ रही पुलिस की जीप ने मेरी बेटी को टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गई. पुलिस वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया और दो हजार रुपये देकर चले गए.
-चंद्रभान, बच्ची के पिता


लड़की की हालत गंभीर है. डॉक्टर रेफर करने की बात कर रहे हैं, जबकि एसओ साहब यहां से चले गए हैं. लड़की के पिता के पास इलाज के लिए पैसा नहीं है.
-सुभाष यादव, प्रधान प्रतिनिधि


एक बच्ची को पुलिस ने भर्ती कराया है, जिसका एक्सीडेंट हुआ है. बच्ची का इलाज चल रहा है. हालत नाजुक बनी हुई है.
-डॉ. यतेंद्र पुरवार, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details