महोबा:जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मुहल्ले में 16 नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अधेड़ की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के रिश्तेदार रामआसरे कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से रामआसरे कुशवाहा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है. पुलिस ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई है.
महोबा: अधेड़ की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा - महोबा समाचार
यूपी के महोबा में हुई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
क्या था मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मुहल्ले का है, जहां मूलचन्द्र कुशवाहा का शव उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच की. जांच में मृतक मूलचन्द्र का पड़ोसी रिश्तेदार रामआसरे कुशवाहा से पुराना विवाद निकल कर सामने आया. यह भी पता चला कि जिस दिन मूलचन्द्र की हत्या की गई थी उस दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी बात की खुन्नस के चलते रामआसरे ने मूलचन्द्र के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद रामआसरे मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक को पीडब्ल्यूडी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.
क्या बोले जिम्मेदार
इसे लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि दिनांक 16 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया गया. पूरी जांच और छानबीन के बाद पता लगा कि इन्हीं के मुहल्ले के एक व्यक्ति हैं राम आसरे जिसके द्वारा मूलचंद की हत्या की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.