महोबा: जिले में पुलिस ने लम्बे समय से संचालित दो अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर दो तमंचे, तीन अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. फिलहाल, अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन करने वाले दोनों सगे भाइयों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.
महोबा: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - महोबा क्राइम
यूपी के महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अनघोरा गांव में चल रही दो अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध तमंचे, अधबने तमंचे सहित असलहा बनाने वाले औजार बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अनघोरा गांव में लंबे समय से अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. इस अवैध काम को दो सगे भाई बबलू और श्याम बिहारी गांव में ही अलग-अलग जगह संचालित कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से दो तमंचे, तीन अधबने तमंचे कारतूस सहित असलहा बनाने वाले औजार बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनघोरा गांव में दो भाई अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी अवैध असलहे बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं.