उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पुलिस ने किया चोर गैंग गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - महोबा ताजा खबर

महोबा जिले में पुलिस ने चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सोने, चांदी के आभूषण सहित हथियार बरामद किए हैं. वहीं इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया गया है.

mahoba news
चोर गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jul 8, 2020, 4:58 PM IST

महोबा:जिले में लंबे समय से सक्रिय चल रहे चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से चांदी, सोने के आभूषण सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं. वहीं इस गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.

जिले में लंबे समय से चोर गिरोह सक्रिय हैं. इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक ने लगाया था. जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने पांच चोरों को चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया है. हालांकि इस गिरोह का सरगना राजकुमार अभी भी फरार चल रहा है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 किलो चांदी, 30 ग्राम सोने के आभूषण, एक एलसीडी टीवी सहित अबैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि कुलपहाड़ क्षेत्र में एक चोर गिरोह सक्रिय था. जो गांवो में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 किलोग्राम चांदी, 30 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. यह जिस सोनार को चोरी के आभूषण बेचते थे उसको भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details