महोबा: जिले में मंगलवार को वृद्ध को निशाना बनाकर 500 रुपये की टप्पेबाजी कर भाग रहे टप्पेबाजों को डायल 112 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों को कोतवाली भेज मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं तलाशी के दौरान टप्पेबाजों के पास से 8000 रुपये बरामद किए हैं.
महोबा: टप्पेबाजों ने वृद्ध को बनाया निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested thief
उत्तर प्रदेश के महोबा में स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पुलिस ने वृद्ध से पैसे लेकर भाग रहे टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. टप्पेबाजों के पास से करीब आठ हजार रुपये बरामद किये गए हैं.
पुलिस ने टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार.
हम लोग गाड़ी से अपने प्वाइंट पर जा रहे थे. रास्ते में भीड़ लगी थी, तो हमने जाकर देखा एक वृद्ध था जो चिल्ला रहा था कि मेरे पैसे लेकर भाग गए. 2 लड़कों को वहीं कुछ लोगों ने पकड़ रखा था. तो उन्हीं को कोतवाली लेकर आये हैं, जिनके पास से 8 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
-रामकृष्ण, एसआई डायल 112