उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - police arrested five vehicle thiefs

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पाचं सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2020, 1:11 PM IST

महोबा: शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 8 बाइक, 2 अवैध तमंचे, एक 32 बोर पिस्टल सहित 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पाचं सदस्य गिरफ्तार.
  • कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया.
  • चोरों के पास से चोरी की 8 बाइक, 2 अवैध तमंचे 12 बोर, 1 पिस्टल 32 बोर सहित 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.
  • यह वाहन चोर गिरोह महोबा सहित आसपास के जनपदों में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
  • गिरफ्तार 5 आरोपियों में 4 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी हैं जबकि एक महोबा जनपद का निवासी है.

इसे भी पढ़ें- BJP नेता की बेटी को अपशब्द कहने का मामला: लखनऊ हाईकोर्ट 18 जनवरी को तय करेगा आरोप

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग महोबा सहित हमीरपुर, छतरपुर में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से 8 बाइक, 3 तमंचे, 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details