महोबा:महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम व नायब तहसीलदार से अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, मामले दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खाद्य निरीक्षक के आवास पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया.
मामल कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर का है, जहां पुलिस ने चार अप्रैल को भारी मात्रा में तंबाकू मिश्रित गुटका पिकअप सहित पकड़ा था और जिसकी सैंपलिंग खाद्य निरीक्षक से कराई गई थी. वहीं, पांच अप्रैल को खाद्य निरीक्षक ने एसडीएम श्वेता पांडे के कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से अभद्रता कर नायब तहसीलदार पंकज गौतम के रोकने पर उनके साथ गाली-गलौज भी की थी. पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे ने डीएम मनोज कुमार को भेजी थी. जिसके बाद डॉक्टरी परीक्षण में खाद्य निरीक्षक के नशे में होने की पुष्टि हो गई थी.