उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार से अभद्रता के आरोप में नशेबाज खाद्य निरीक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नायब तहसीलदार से अभद्रता का आरोप

महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम व नायब तहसीलदार से अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, मामले दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खाद्य निरीक्षक के आवास पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया.

नायब तहसीलदार से अभद्रता  नशेबाज खाद्य निरीक्षक  खाद्य निरीक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार  महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील  नायब तहसीलदार से अभद्रता का आरोप  runken food inspector
नायब तहसीलदार से अभद्रता नशेबाज खाद्य निरीक्षक खाद्य निरीक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील नायब तहसीलदार से अभद्रता का आरोप runken food inspector

By

Published : Apr 11, 2022, 2:28 PM IST

महोबा:महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम व नायब तहसीलदार से अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, मामले दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खाद्य निरीक्षक के आवास पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया.

मामल कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर का है, जहां पुलिस ने चार अप्रैल को भारी मात्रा में तंबाकू मिश्रित गुटका पिकअप सहित पकड़ा था और जिसकी सैंपलिंग खाद्य निरीक्षक से कराई गई थी. वहीं, पांच अप्रैल को खाद्य निरीक्षक ने एसडीएम श्वेता पांडे के कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से अभद्रता कर नायब तहसीलदार पंकज गौतम के रोकने पर उनके साथ गाली-गलौज भी की थी. पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे ने डीएम मनोज कुमार को भेजी थी. जिसके बाद डॉक्टरी परीक्षण में खाद्य निरीक्षक के नशे में होने की पुष्टि हो गई थी.

इसे भी पढ़ें - महंगाई की मार से 1.86 करोड़ बच्चों की थाली हुई बेस्वाद, जानिए क्यों

वहीं, नायब तहसीलदार पंकज गौतम की तहरीर पर कुलपहाड़ कोतवाली में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए महोबा स्थित खाद्य निरीक्षक के गांधीनगर स्थित रिश्तेदार के आवास पर दबिश दी. जहां से खाद्य निरीक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली कुलपहाड़ ले आाया गया. कोतवाल उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details