उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेब कतरों ने एजेंट के डेढ़ लाख रुपये उड़ाए - महोबा पुलिस

महोबा में जेब कतरों ने गल्ला मंडी से घर जा रहे एजेंट की जेब से डेढ़ लाख रुपये पार कर दिए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जेब कतरों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपये.
जेब कतरों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपये.

By

Published : Mar 7, 2021, 3:49 PM IST

महोबा:गल्ला मंडी से घर जा रहे एजेंट की जेब से शातिरों ने डेढ़ लाख रुपये पार कर दिए. घटना को अंजाम देने के बाद वो लोग बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले. पीड़ित की सूचना पर पुलिस नेबाइक सवार शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी

पुलिस ने शुरू की चेकिंग

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चरखारी मार्ग स्थित संत जोसेफ्स स्कूल के पास का है. करहरा कला गांव निवासी 35 वर्षीय टिंकू गुप्ता नवीन गल्ला मंडी में बतौर कमीशन एजेंट आढ़तियों के यहाँ फसल बिकवाता है. रोज की तरह अपना काम करके टिंकू आढ़तियों से 500-500 के नोट की 3 गड्डी यानी डेढ़ लाख रुपये लेकर टैक्सी में सवार होकर गांव जा रहा था. रास्ते में टैक्सी में सवार एक युवक ने उसकी पॉकेट में रखे डेढ़ लाख रुपये पार कर दिए और टैक्सी से कूद गया. आरोपी पीछे से बाइक लेकर आ रहे साथियों के साथ भाग गया. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ चेकिंग शुरू की, लेकिन शातिर पकड़ में नहीं आए.

पहले भी हुई है ऐसी वारदात

व्यापारी नेता भूपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि व्यापारी मंडी से टैक्सी से अपने घर करहरा कला गांव जा रहे थे. रास्ते में शातिरों ने जेब काटकर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए. पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details