उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: PM मोदी ने सरपंचों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - mahoba today news

पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सभी पंचायतों के ग्राम प्रधानों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से बातचीत की. इसी के चलते महोबा जिले के डीएम और जिले के समस्त प्रधानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा.

महोबा ताजा समाचार
PM मोदी ने सरपंचों के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, DM और प्रधानों ने देखा लाइव प्रसारण

By

Published : Apr 25, 2020, 11:45 AM IST

Updated : May 27, 2020, 3:32 PM IST

महोबा:पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचातराज दिवस के अवसर पर देशभर के ग्राम प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत की. साथ ही जिलाधिकारी महोबा ने जिले के प्रधानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा.

पीएम मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का किया उद्घाटन
बता दें कि पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-ग्राम स्वराज के पोर्टल और ऐप का उद्घाटन भी किया. साथ ही गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया. बता दें कि इस ऐप के जरिए लोगों को ग्राम पंचायतों के फंड और उसके कामकाज की पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604

बता दें के ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. सात ही इसी से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी. वहीं इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता चल सकेगा कि क्या योजना चल रही है. साथ ही योजना पर कितना पैसा खर्च हो रहा है. बता दें कि इसके साथ ही स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ मिलेंगे. साथ ही इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी.

देश के छह राज्यों में स्वामित्व योजना शुरू
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बतााया कि शहरों की तरह गांवों में भी लोग बैंकों से लोन ले सकेंगे. साथ ही स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी. वहीं इससे लोगों के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे, विकास कार्यों को प्रगति मिलेगी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में इस योजना को ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहे हैं. फिर इसे देश के हर गांव में लागू किया जाएगा.

Last Updated : May 27, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details