उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में करीब 8 घायल - van and bus collided

महोबा में रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में आधा दर्जन के करीब 8 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

mahoba etv bharat
रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत.

By

Published : Jan 15, 2020, 11:09 AM IST

महोबा: जिले में रोडवेज बस और वैन के बीच हुई भिड़ंत में वैन सवार करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. हादसे की वजह घना कोहरा होना बताया जा रहा है.

रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत.

पढ़ें:सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पचपहरा गांव के पास का है. हादसे में महोबा की ओर से जा रही रोडवेज बस और सामने से आ रही वैन की आमने सामने भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में वैन में सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहंची एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमे दो लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

हम लोग सूपा गांव से आ रहे थे तभी सामने से आ रही महोबा डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इसमें 8 लोग घायल हो गए.
-तौफीक खान, घायल

बस और वैन की टक्कर से 5-6 लोग गंभीर हालत में आये हैं, जिसमे से दो की हालत नाजुक है. उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है.
-डॉ. रोहित सोनकर, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details