उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनवमी पर लोगों ने निकाला भव्य जुलूस, साम्प्रदायिक एकता का दिखा नजारा

महोबा में भगवान श्रीराम के जन्मदिवस रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा और जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता भी देखने को मिली.

रामनवमी पर लोगों ने निकाला भव्य जुलूस

By

Published : Apr 13, 2019, 11:45 PM IST

महोबा :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस पर शनिवार को पूरा बुंदेलखंड राम मय हो गया है. जनपद में तो भक्तों का जोश देखते ही बन रहा था. रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा व जलूस निकाला गया, जिसमें हजारों राम भक्तों ने डीजे की थाप पर थिरकते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. इस मौके पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर साम्प्रदायिक एकता भी जबरदस्त देखने को मिली. वहीं, पूरे नगर को नगरवासियों ने दुल्हन की तरह सजाया है.

रामनवमी पर लोगों ने निकाला भव्य जुलूस

रामनवमी पर साम्प्रदायिक एकता का दिखा नजारा

  • चिलचिलाती धूप और जबरदस्त गर्मी भी राम नवमी पर भक्तों की आस्था नही डिगा पाई. हजारो की संख्या में राम भक्तों का जत्था महोबा मंडी परिसर में इकठ्ठा हुए.
  • मंडी परिसर से भगवान राम की झांकियों के साथ भक्तों का जत्था राम धुन पर थिरकते हुए 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए निकल पड़े.
  • जुलूस का पूरे शहर में स्वागत किया गया.
  • हर जगह पर लोगों ने स्टाल लगाकर राम भक्तों को पानी, शरबत और प्रसाद बांटा.
  • इस जुलूस में हिन्दू-मुस्लिम एकता देखने को मिली, जहां राम भक्तों को मुस्लिम समाज के लोगों ने स्टाल लगाकर जमकर स्वागत किया.
  • एक ओर जहां देश की राजनीति हिन्दू और मुस्लिम को आपस मे बांटने की कोशिश करते हैं तो वहीं, इस जलूस में एकता की मिसाल देखने को मिली.
  • प्रभु राम हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं. राम यहां लोगों के दिलों में बसते हैं. रामनवमी के दिन हर एक हिंदू का दिल राम झांकी और जुलूस की एक झलक पाने को बेताब है.
  • राम भक्तों का कहना है कि भगवान श्री राम ने मर्यादा का संदेश दिया और सभी राम भक्तों जुलूस निकालते हैं.
  • हमीरपुर के सांसद पुष्पेंद्र चंदेल का कहना है कि यह बहुत पुरानी परंपरा है. यह पूरे हिंदुस्तान में खासकर उत्तर भारत में रहता है. आज इसी उत्सव में सब शामिल हुए तो हम लोग भी यहां दर्शन करके निकल रहे हैं.

रामनवमी हो या फिर हिंदुओ का कोई त्योहार हो. हमारा महोबा हिन्दू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की गंगा-जमुनी तहजीब पेश करता है. हम लोग आज राम भक्तों का स्वागत करते हैं.
-हाजी मुशीर अहमद, स्थानीय व्यक्ति

हम सभी धर्मों के कार्यक्रम समभाव से मनाते हैं. आज भगवान राम का जन्मदिन है, जो खुद मर्यादा पुरुषोत्तम हैं उनके इस जन्मदिन को हम सभी लोग, हिंदू-मुस्लिम इकट्टठा होकर समभाव से मनाते हैं.
-अनुराग, रामभक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details