उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव-2021, महोबा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट - महोबा का समाचार

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव 2021 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. महाबो में निर्वाचन विभाग ने मतदाता लिस्ट जारी कर दी है.

पंचायत चुनाव-2021, महोबा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
पंचायत चुनाव-2021, महोबा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

By

Published : Feb 27, 2021, 2:52 PM IST

महोबाः पंचायत चुनाव 2021 को देखते हुए जिले में निर्वाचन विभाग ने मतदाता लिस्ट जारी कर दी है. जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर जारी की गई लिस्ट में 36 हजार 7 सौ 26 नये मतदाता शामिल किये गये हैं. वहीं 3 हजार 4 सौ 65 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गये हैं.

पंचायत चुनाव-2021, महोबा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

चुनाव को लेकर दलों की माथापच्ची

आगामी चुनाव में राजनैतिक दल बड़ी तादाद में अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. चाहे एसपी, बीएसपी, कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी अपनी ताकत इस चुनाव में झोंक दे रहे हैं. ताकि इसका फायदा उन्हें विधानसभा चुनाव 2022 में भी मिल सके. गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर चौपाल लगनी शुरू हो गयी है. यहां मतदान करने के ग्रामीण के अपने तर्क भी हैं.

वी.वी.पैट गोदाम, जिला निर्वाचन कार्यालय, महोबा

आपको बता दें कि जिले के चार विकासखण्डों में 273 ग्राम पंचायत है. जिसमें से करबाई विकास खण्ड में 94 ग्राम पंचायत, चरखारी विकास खण्ड में 53 ग्राम पंचायत, जैतपुर विकासखंड में 62 ग्राम पंचायत और पनवाड़ी विकास खंड में 64 ग्राम पंचायत हैं. जिसमें कुल 5 लाख 61 हजार 4 सौ महिला और पुरुष मतदाता हैं. जिले में इस बार कुल 36 हजार 7 सौ 26 नये महिला और पुरुष वोटर शामिल किये गये हैं. वहीं निर्वाचन विभाग ने 3 हजार 4 सौ 65 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाये हैं.

जिला निर्वाचन कार्यालय, महोबा


सहायक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इस समय मतदाता लिस्ट में 36 हजार 7 सौ 26 मतदाता बढ़े हुए हैं, और पहले 5 लाख 21 हजार 2 सौ 87 मतदाता थे. लेकिन अब 5 लाख 61 हजार 4 सौ 78 मतदाता हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details