महोबाः महोबा जिला अस्पताल में कोरोना काल के दौरान लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट सफेद हाथी बनकर रह गया है. बीते 17 जनवरी से जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट खुद बीमार है. फिलहाल इसका इलाज कर पाना जिला अस्पताल प्रबंधन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. जिला अस्पताल में प्राइवेट संस्था से ऑक्सीजन की सप्लाई करवाई जा रही है, जिसकी वजह से अस्पताल के बेड में पाइप के जरिये मिलने वाली ऑक्सीजन सिलेण्डर के माध्यम से मरीजों को बमुश्किल उपलब्ध हो पा रही है.
बता दें कि प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा भी ऑक्सीजन प्लांट सही नहीं करा पाया. इसे अस्पताल प्रशासन की नाकामी कहें या फिर लापरवाही लगभग तीन माह से खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट को सही कराने के लिए जिम्मेदार प्लांट जल्द सही कराने की बात कहकर टालते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना पीड़ित लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद महोबा के लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर महोबा जिले के दोनों जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना कराई गई थी. ऑक्सीजन प्लांटों द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से जरूरतमंद मरीज को उनके बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी, जिससे लोगों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन प्लांट से लोगों को बेहतर लाभ मिलता दिखाई दे रहा था.