महोबा: जिले के अजनर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया.
मामला अजनर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प के पास का है, जहां छतरपुर जिले के झिन्ना गांव निवासी हरिचरण अपने साथी अनाड़ी लाल के साथ बाइक से अजनर कस्बे से महोबा की ओर आ रहा था. तभी बाइक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जा टकराया, जिसमें हरिचरण की मौके पर मौत हो गई, जबकि अनाड़ीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
महोबा: ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर - महोबा अजनर थाना
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को राहगीरों और पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल अनाड़ी लाल का प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया.
घायल के बेटे ने बताया कि एक्सीडेंट में गांव के हरिचरण की मौत हो गई, जबकि पिता अनाड़ी लाल घायल हैं. वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि अजनर के पास एक एक्सीडेंट हुआ है. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गम्भीर है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.