महोबा: जिले में कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंडवारा गांव में कड़ोरी लाल ने बेटे और बहुओं के साथ मिलकर जमीनी विवाद के चलते अपने सगे भाई नृपत, भतीजे नरेन्द्र के ऊपर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पिता-पुत्र को मरनासन्न हालत में छोड़ आरोपी भाई कड़ोरी परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया. आनन फानन में पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता नृपत की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया.
महोबा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक की मौत
महोबा में जमीनी विवाद को लेकर भाई ने परिजनों के साथ मिलकर अपने सगे भाई और भतीजे पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया.
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि "कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के अंडवारा गांव में दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, जिसमें नरेंद्र और निरपत को सिर में चोटे आ गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नरेंद्र की मौत हो गई और निरपत को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है. तहरीर के आधार के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."
Last Updated : Nov 15, 2020, 5:18 PM IST