महोबा:प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं. कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मिशन स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. भिंड़त इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और दूसरे बाइक सवार अश्विनी भट्ट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मृतक युवक दिल्ली मे रहकर आईएएस की तैयारी करता था और मकर संक्रांति की छुट्टियों में घर आया हुआ था. घटना के 2 घंटे बाद ही उसे यूपी सम्पर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाना था. वहीं युवक की सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर यतीन्द्र पुरवार ने बताया कि कुलपहाड़ में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स को एम्बुलेंस के द्वारा यहां लाया गया है. उन्होंने बताया कि युवक के सिर में हेड इंजरी है. कंडीशन काफी क्रिटिकल है. महोबा जिला अस्पताल में प्राइमरी ट्रीटमेंट देते हुए इनको कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं:महोबा: कान्हा गोशाला के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी