महोबा: जिले में एक के बाद एक लगातार हो रहे सड़क हादसे यातायात पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आज फिर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है मामला
ये हादसा श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के बिलखी तिगैला के पास हुआ. जहां ज्योरैया गांव के रहने बाले पूरन अहिरवार का पुत्र प्रहलाद श्रीनगर कस्बे से काम निपटाकर बाइक से गांव वापस लौट रहा था. इस दौरान जब वह बिलखी तिगैला के पास पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.