उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल - महोबा ताजा खबर

महोबा के कानपुर सागर हाइवे स्थित सूरा चौकी के पास बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है.

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Jun 8, 2021, 7:26 AM IST

महोबा: जिले के कानपुर सागर हाइवे स्थित सूरा चौकी के पास बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवा अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना भेज दी है.

क्या है मामला
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सूरा चौकी गांव के पास का है. जहां अज्ञात बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया. टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक अचेत होकर मौके पर पड़े रहे. स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य अज्ञात युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा पुलिस को सूचना भेज दी है.

इसे भी पढ़ें-पेड़ से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मामा-भांजे की मौत

जिला अस्पताल के डॉ. नरेंद्र राजपूत ने बताया कि दो घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था, जिसमें एक युवक की इलाज दौरान मौत हो गई है. दूसरा युवक का उपचार किया जा रहा है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details