महोबा: जिले के खरेला थानाक्षेत्र में 30 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर में सवार होकर एक गांव से दूसरे गांव में एक बच्चे का मुंडन करवाने जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि 24 से ज्यादा गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 6 की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
यह है मामला
मामला खरेला थानाक्षेत्र के बाबू रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के पास का है. जहां पनवाड़ी थानाक्षेत्र के बेंदों गांव के रहने बाले महेश अपने बेटे अरुण का मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने रिश्तेदारों के साथ खरेला थानाक्षेत्र के धवारी गांव जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर खरेला कस्बे के स्वर्गीय बाबू रामेश्वर सिंह महाविद्यालय पहुंचा वैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में सवार एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. जबकि 24 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का उपचार चल रहा है. जिनमें 6 की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों द्वारा झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.