महोबाः जिले की श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के भंडरा गांव में पड़ोसी से पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात से गांव में सन्नाटा पसर गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्यारोपी पति ने आला कत्ल सहित थाने पहुंच पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के भंडरा गांव में रहने वाले हत्यारोपी पति किशोरी अहिरवार को शक था कि उसकी पत्नी को पड़ोस में रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मण अहिरवार ने तंत्र-मंत्र के माध्यम से वश में कर रखा है. यही वजह है की पति किशोरी इस मामले को लेकर मानसिक रूप से बेहद परेशान रहता था. शनिवार को जब लक्ष्मण अहिरवार बाहर से वापस आकर घर के दरवाजे के पास बैठा था. तभी महिला के पति किशोरी ने उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी.