उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के महोबा जिले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

मृतक महिला के परिजन
मृतक महिला के परिजन

By

Published : Apr 22, 2021, 4:04 PM IST

महोबा:जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने शौच के लिए जा रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

जानें क्या पूरा मामला
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के बरा गांव के पास का है. गांव के रहने वाले सेवक की 65 वर्षीय पत्नी रामप्यारी गांव के बाहर खेत में शौच के लिए जा रही थीं. वह अपने घर से कुछ दूर ही निकली थीं कि तभी तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर उनको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से रामप्यारी गम्भीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details