उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक वृद्ध की मौत

महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा रोड पर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार वृद्ध सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई.

दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत
दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत

By

Published : May 10, 2021, 4:31 PM IST

महोबा: जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा रोड पर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार वृद्ध सहित 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध भगनी की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. तभी रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई. शव को अस्पताल प्रशासन ने मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना भेज दी है.

अंत्येष्टि में शामिल होने गए वृद्ध की मौत
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा रोड का है. जहां सुदामापुरी गांव के रहने बाले भगनी, प्रहलाद और ठाकुरदास के साथ बाइक में सवार होकर कुलपहाड़ थानाक्षेत्र के मोहरी गांव से मौसा की अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस अपने गांव सुदामापुरी जा रहे थे. जैसे ही चरखारी से 2 किलोमीटर आगे मुस्कुरा रोड की के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेजरफ्तार बाइक से टक्कर हो गई. जिसके चलते बाइक में सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भगनी की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि प्रहलाद और ठाकुरदास का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजन भगनी को लेकर झांसी जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. परिजन मृतक के शव को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा पुलिस को सूचना भेज दी है.

इसे भी पढ़ें-दूल्हा नहीं सुना पाया पहाड़ा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

मृतक के बेटे अर्जुन ने बताया कि हमारे पिता के मौसा की मौत हो गई थी. वहां अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे. वहां से वापस आते समय मोटर साइकिल का एक्सिडेंट हो गया. इलाज के दौरान के उनकी मौत हो गई है. जिला अस्पताल के डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे का मामला आया हुआ था. जिसमें एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details