महोबा:थाना कोतवाली स्थित गांव निवासी एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया. घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
महोबा: जहरीला पदार्थ पीने से बुजुर्ग की मौत - महोबा समाचार
यूपी के महोबा में गुरुवार को एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चुरबुरा गांव का है. जहां धर्मा अहिरवार पुत्र नृपत अहिरवार (60 वर्ष) लंबे समय से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. इसी दौरान गुरुवार को मकान सुना पाकर नृपत ने शराब के साथ जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया. जब परिजन घर पहुंचे तो नृपत को मूर्छित हालत में देखकर आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान नृपत की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक का भाई हरिश्चन्द्र ने बताया कि उसके चचेरे भाई नृपत ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया था. जिसे अस्पताल लेकर आया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं एसआई शहर कोतवाली लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.