महोबा: नोडल अधिकारी राहुल सिंह ने शनिवार को दो तहसीलों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन की रणनीतियों का जायजा लिया. कम्युनिटी किचन व आश्रय स्थलों में समस्त मजदूरों की समस्याएं जानीं और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए.
नियमित रूप से हो सफाई
नोडल अधिकारी ने मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण संस्थान चरखारी में संचालित आश्रय स्थल के शौचालय में सफाई न होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की. नोडल अधिकारी ने एसडीएम राजेश यादव को निर्देशित किया कि आश्रय स्थल के शौचालय सहित सम्पूर्ण परिसर को दिन में दो बार नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए. साथ ही भोजन के बाद पत्तलों को कूड़ेदान में ही रखवाएं.
भोजन के गुणवत्ता की ली जानकारी
नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचन में खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेते हुए साफ सफाई व सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए. एसडीएम राजेश यादव ने बताया कि विभिन्न जगहों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. सूचना पर रोशनपुरा एवं अनघौरा आदि ग्रामों से 18 लोगों को एलटीएस आश्रय केंद्र में क्वारंटाइन किया गया है.
नोडल अधिकारी ने राशन वितरण का लिया जायजा. एसडीएम की सराहना की
चरखारी तहसील में एसडीएम राजेश यादव ने जनसहयोग से 1500 राहत किट निराश्रित लोगों में वितरित किए. नोडल अधिकारी ने एसडीएम के इस कार्य की काफी सराहना की. भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी ने तहसील महोबा द्वारा रैन बसेरा में संचालित आश्रय स्थल एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया.
अनिवार्य रुप से शिकायत का हो निवारण
कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान देखा गया कि शिकायत रजिस्टर पर शिकायत के सम्बंध में निस्तारित आख्या दर्ज नहीं की जाती है. इस बाबत नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन की शिकायत रजिस्टर में दर्ज की जाए. निस्तारण भी अनिवार्य रूप से किया जाए.