महोबा: जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए शासन द्वारा हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं, महोबा जिले के नोडल अधिकारी धर्मवीर शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही शहर कोतवाली का निरीक्षण भी किया.
महोबा में नोडल अधिकारी ने कोतवाली का किया निरीक्षण - nodal officer dharamvir
यूपी के महोबा में नोडल अधिकारी धर्मवीर शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था की. साथ ही शहर कोतवाली का निरीक्षण भी किया.
नोडल अधिकारी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किये गए वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि लोग लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं.
नोडल अधिकारी धर्मवीर ने बताया कि शनिवार और रविवार को लगने वाले लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन हो रहा है. सड़कों पर भी लोग नहीं निकल रहे हैं. इसके अलावा सब्जी मंडी को भी शहर से अलग कर बहुत अच्छा काम किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. टॉप टेन अपराधियों में राजनेताओ के नाम भी शामिल होने के जबाब में बोले कि अभी लिस्ट बनवाई जा रही है.