उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

यूपी सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में समूचे प्रदेश में 31,227 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी क्रम में आज नवरात्रि की पूर्व संध्या पर महोबा जिले में सदर विधायक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर 61 शिक्षामित्रों सहित 244 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

etv bharat
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते विधायक.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:57 PM IST

महोबाः बीते 2 वर्ष से ज्यादा समय से अटकी पड़ी 69,000 शिक्षक भर्ती को योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 31,227 शिक्षकों को चयनित करके नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में महोबा जिले के एक निजी इंटर कॉलेज में सदर विधायक राकेश गोस्वामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 61 शिक्षामित्रों सहित 244 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए.

कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक राकेश गोस्वामी, बीजेपी जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव सीडीओ हीरा सिंह, बीएसए सत्यवीर, डीआईओएस महेश प्रताप सिंह सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

नवनियुक्त शिक्षिका अर्चना कुशवाहा ने बताया अभी तो बहुत अच्छा लग रहा है. दो सालों से हम लोग मानसिक रूप से परेशान रह रहे थे. आज जनपद में 244 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. आरती यादव ने बताया कि बहुत इंतजार के बाद हम लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है. नवरात्र के पहले मुख्यमंत्री ने तोहफा दिया है.

बीजेपी विधायक राकेश गोस्वामी ने बताया कि हमारे शिक्षामित्र लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. आज इन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने भर्ती निकली थी. जिसमें कुछ परेशानी आ गई थी नहीं तो 2019 में ही नियुक्ति हो जाती.

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद महोबा में 244 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. कल से सभी की ट्रेंनिग शुरू हो जाएगी. जिससे हमारे कुछ स्कूल एकल स्कूल चल रहे थे. जिसमें एक ही शिक्षक था. शिक्षकों की कमी अब दूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details