उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा के चिता का परिक्रमा कर रहा भतीजा गंभीर रूप से झुलसा - चिता का परिक्रमा

महोबा में चाचा के अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों के साथ चिता की परिक्रमा लगा रहा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भतीजा गंभीर रूप से झुलसा
भतीजा गंभीर रूप से झुलसा

By

Published : Dec 13, 2021, 6:17 PM IST

महोबाःजिले में चाचा के अंतिम संस्कार के दौरान चिता की परिक्रमा लगा रहा शख्स गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

दरअसल, मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव का है. जहां के रहने वाले मुन्ना की बीते रोज मौत हो गई थी. सोमवार की सुबह परिजनों ने गांव के शवदाह गृह में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कराया. इसी दौरान परिजनों के साथ चिता की परिक्रमा लगा रहा भतीजा सुरेन्द्र उर्फ गोलू आग की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुरेन्द्र को फौरन परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. तो वहीं डॉक्टर की मानें तो उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

भतीजा गंभीर रूप से झुलसा

सुरेंद्र के भाई गनपत के मुताबिक चाचा के शव की परिक्रमा कर रहा भाई टेरीकाट का कपड़ा पहने हुआ था. एकाएक अंत्येष्टि की आग हमारे भाई के कपड़ों में लग गई. जिससे हमारा भाई गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- मुठभेड़ के बाद गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, शरीर में सरसों का तेल लगाकर वारदात को देते थे अंजाम

वहीं ईएमओ जिला अस्पातल डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया है कि गंभीर रूप से झुलसे युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल लाया. ये बर्न ईंजरी का मामला है, झुलसे हुए युवक का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details