महोबा:जिले में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर मिलने के बाद सदमें आए चाचा ने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई. घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलबई गांव की है.
बीमारी से तंग भतीजे ने लगाई फांसी, तो सदमें में आए चाचा तोड़ा दम - youth committed suicide troubled by illness
महोबा जिले में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर मिलने के बाद सदमें आए चाचा ने भी दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, बिलबई गांव निवासी 21 वर्षीय विनोद कुमार अहिरवार टीवी की बीमारी से ग्रसित था. बीमारी की वजह से उसने शुक्रवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विनोद के मौत की खबर सुनते ही उसके चाचा संतोष सदमें आ गए. सदमें की वजह से आए अटैक से संतोष की मौत हो गई. एक ही दिन में परिवार में हुई 2 लोगों की मौत वजह से मातम छा गया.
चाचा के अस्पताल में चल रहा था इलाज
आत्महत्या करने वाले युवक विनोद कुमार के चाचा संतोष(48 वर्षीय) का महोबा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. संतोष नोयडा में रहते थे. बीते 2 नवंबर को संतोष सड़क हादसे में घायल हो गए थे. दुर्घटना के बाद संतोष को उनके परिजन इलाज के लिए झांसी लेकर गए थे. बाद में परिजन संतोष को झांसी से महोबा ले आए. महोबा में उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच संतोष के भतीजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भतीजे के मौत की खबर सुनते ही संतोष की तबीयत बिगड़ गई और अटैक आने से उनकी मौत हो गई.
इसे पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की सुरक्षा के अपने पहले के आदेश को बढ़ाया