महोबा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को एक निजी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने महोबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की. पत्रकारों से वार्ता करते हुए मैनपुरी और रामपुर में होने वाले उपचुनाव में बड़ों के फैसले के बाद आगे कदम उठाने की बात कही है. तो वहीं, गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के साथ-साथ गुजरात सरकार के लोगों को भी दोषी बताते हुए जांच की मांग की है, जबकि हिमाचल में बीजेपी बागी नेता को पीएम मोदी के फोन करने के मामले में शिवपाल यादव ने कहा कि सब लोग सब जानते है जनता समझ रही है.
दरअसल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने महोबा पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी छत्रपाल के आवास में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवपाल यादव ने मैनपुरी और रामपुर के उपचुनाव में सपा के साथ जाने के सवाल पर कहा कि जो हमसे बड़े और जिम्मेदार लोग है. वह फैसला लेंगे, तब तक हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में ध्यान दें रहे है. नगर निकाय चुनाव में जिला संगठन स्वतंत्र है. अपने प्रत्याशी उतारने के लिए खुद लड़ सकते है और सामंजस्य बनाकर भी चुनाव लड़वा सकते है.