उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार में महिलाओं के प्रति दुराचार और अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है: जूही सिंह - लखीमपुर खीरी मामला

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को महोबा पहुंची. उन्होंने पीएम की सुरक्षा में लापरवाही मामले में जांच की बात कही, तो वहीं, सीएम योगी पर जमकर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा. बीजेपी पर अपराध बढ़ने और माफियाओं को लेकर कमल छाप दूरबीन से माफियों के न दिखाई देने का आरोप लगाया है.

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह

By

Published : Jan 7, 2022, 7:27 PM IST

महोबा: विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह (National President of Mahila Sabha Juhi Singh) जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महोबा पहुंची. जहां सपा कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने आगामी 2022 के चुनाव में पूरी शिद्दत के साथ पार्टी के लिए काम करने की नसीहत महिला कार्यकर्ताओं को दी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की.

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा की सपा को गुंडों की पार्टी कहने वाली बीजेपी को कमलछाप दूरबीन से माफिया दिखाई नहीं दे रहे और खुले आम माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं.

जूही सिंह ने बीजेपी को पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के प्रति दुराचार और अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इस रंग बदलने और पत्थर बदलने वाली बीजेपी ने सिर्फ यहीं राजनीति की है.

वहीं, उन्होंने सपा सांसद शफीकुर्रहमान द्वारा आजम खान पर विवादित बयान के सवाल पर कहा कि उनके इस बयान पर अगर कोई आहत हुआ है सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते सभी से माफी मांगती हूं.

इसे भी पढ़ेंःजेपी नड्डा के घर ब्राह्मण जुटान पर सपा नेता ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

सपा महिला सभा की राष्टीय अध्यक्ष जूही सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा की चूक वाले मामले में उन्होंने कहा कि पीएम की रैली में कुर्सियां खाली थी और उनकी सुरक्षा में चूक हो गई तो फिर यह जांच का विषय है, जबकि सपा के कार्यक्रमों में कहीं कुर्सियां खाली नहीं रहती. कोरोना काल को लेकर जूही सिंह ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोरोना काल में दुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और विकास का पहिया पूरी तरीके से ठप पड़ चुका है. किसानों को बिजली बिल में 50 फीसदी माफ किए जाने के मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जब आचार संहिता लगने वाली है तो सरकार को किसान याद आ रहे हैं और बिजली बिल आधे माफ किए जा रहे हैं. पांच साल तक इन्होंने कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि निर्दोष खुशी दुबे जेल में है और माफिया धनंजय खुले आम घूम रहा है. कमल छाप दूरबीन से उन्हें माफिया दिखाई नहीं दे रहे.

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए जूही सिंह ने कहा कि इस सरकार में युवा नौकरी मांग ले तो सीएम को गुस्सा आ जाता है और वह जेल भेज देते हैं. लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र की जमानत अर्जी में सरकार ने कोई प्रतिरोध नहीं किया, जिससे सरकार की मनसा उजागर होती है.

खुद के मुकदमे वापस लेने वाले सीएम योगी दूसरों को गुंडा और माफिया बता रहे हैं. हमारी सरकार बनी तो हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे. साथ ही प्रदेश में अन्य विकास कार्यों को कराएंगे.

समाजवादी पार्टी पेंशन तीन गुना बढ़ाकर महिलाओं को दी जाएगी. इसके साथ ही महिलाओं के हित में हमारी नेता डिंपल यादव ने महिलाओं के हित में अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details