उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: चाय पीने गए युवक की दबंगो ने की पिटाई, इलाज के दौरान मौत - महोबा में हत्या

चाय पीने गए युवक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की. राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

युवक की इलाज के दौरान मौत.

By

Published : Jul 5, 2019, 8:12 AM IST

महोबा:मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राठ चुंगी इलाके का है, जहां 45 वर्षीय संतोष अपने एक साथी के साथ चाय पीने गया हुआ था. तभी किसी बात को लेकर पास में बैठे अज्ञात लोगों ने संतोष को जमकर पीटने के बाद नहर के किनारे फेंककर भाग गए. राहगीरों ने नहर के पास घायल अवस्था मे पड़े संतोष को 108 एम्बुलेंस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान संतोष की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

युवक की इलाज के दौरान मौत.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राठ चुंगी इलाके का है, जहां चाय पीने गए युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर पीटा.
  • आस-पास के राहगीरों ने घायल अवस्था में युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • घटना का कारण नहीं पता चल सका है. पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सूचना पर पहुंचे एसआई स्वतंत्र गुप्ता ने बताया कि 45 वर्षीय संतोष को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details