उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: होर्डिंग हटाते वक्त पोल गिरने से सफाई इंस्पेक्टर घायल

लोकसभा 2019 की सूचना जारी होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने होर्डिंग और बैनर हटाने का आदेश दिया. वहीं होर्डिंग और बैनर हटाते वक्त पोल गिरने से एक पालिका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

mahoba

By

Published : Mar 11, 2019, 10:17 AM IST

महोबा: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसको लेकर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. शहर में लगे बैनर पोस्टरों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं महोबा में भी होर्डिग-बैनर हटाने के दौरान सिर पर पोल गिरने से एक पालिका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल कर्मी के बारे में जानकारी देते जिला अस्पताल के डॉक्टर


जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी विभागों सम्बंधित होर्डिंग-बैनर के अलावा अन्य प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. जिसके बाद नगर पालिका ने चौराहों में लगी होर्डिंग बैनर हटाने का अभियान चलाया, तभी मुख्यालय के आल्हा चौक में होर्डिंग हटाते वक्त पोल गिर गया.


घटना में पालिका के सफाई इंस्पेक्टर मो. अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और अधिकारियों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल के भर्ती कराया. जहां वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पालिका कर्मचारी सिर पर गंभीर चोट होने के कारण सिटी स्कैन के लिए भेज जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details