महोबाः प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. जनपद के चेयरमैन ने लोगों को समझाने का अलग तरीका निकाला है. चेयरमैन खुद अपनी गाड़ी में लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को सामूहिक विवाह सम्मेलन की खूबियां बताने में लगे हैं.
महोबा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, घर-घर जाकर जागरूक कर रहे चेयरमैन - mukhyamantri samuhik vivah program
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों में महोबा जिला प्रशासन जोरों-शोरों से लगा हुआ है. इसको लेकर नगर पंचायत कबरई के चेयरमैन मूलचंद्र कुशवाहा खुद अपनी गाड़ी में लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
नगर पंचायत कबरई के चेयरमैन मूलचंद्र कुशवाहा लोगों को कर रहे जागरूक.
अब तक 221 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- कबरई नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचंद्र कुशवाहा गाड़ी के ऊपर लाउडस्पीकर लगाए हुए हैं.
- 14 नवम्बर को कस्बे में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
- इसी बात को लकर वे खुद लोगों को जागरूक करने और गांव-गांव जाकर लोगों को सामूहिक विवाह के फायदे बताने में लगे हुए हैं.
- अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 221 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जबकि 251 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है.
- बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इस सामूहिक विवाह में शामिल होंगे.
प्रदेश की योगी सरकार गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान देती है. सरकार की यह योजना बुन्देलखण्ड वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
-मूलचंद्र कुशवाहा, चेयरमैन, नगर पंचायत कबरई