महोबाःउन्नाव सीट से भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज जिले में आयोजित बीजेप पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान वह बिना मास्क लगाए देखे गए. साथ ही उनके साथ मंच में बैठे नेतागण भी बिना मास्क लगाए बैठे थे. जब भाजपा सांसद साक्षी महाराज से मास्क न लगाने के बारे में पूछा गया तो वो बगले झांकने लगे. वहीं रात में कर्फ्यू लगाए जाने के सवाल पर कहा कि, जनता को भविष्य में कर्फ्यू के लिए तैयार किया जा रहा है.
जब उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ के बारे में सवा किया गया तो उनका जवाब था कि अखिलेश यादव क्या मुकाबला है. उनके कार्यकर्ता के घर से 257 करोड़ नगदी, 20 किलो सोना और 50 किलो चांदी मिल रही है. हम उनकी बराबरी कैसे कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर, मथुरा और काशी को चुनावी मुद्दा नहीं बनाती है. बल्कि तीनों ही मुद्दे हिन्दू संस्कृति के अभिन्न अंग हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के मुद्दा रहे या न रहे मगर साक्षी महाराज, संतों का यह मुद्दा है.