महोबा: जिले में स्वामी विवेकानन्द की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से तैयार हुए अत्याधुनिक जिम का सांसद और विधायक ने अंधेरे में लोकार्पण किया. अंधेरे में जिम का लोकार्पण करना आमजनमानस में चर्चा का विषय बन रहा.
दीयों की रोशनी में जिम का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के महोबा में दीपक तले अंधेरे का मुहावरा पूरी तरह चरितार्थ हो गया. मंगलवार शाम खेल निदेशालय के द्वारा अत्याधुनिक जिम के लोकार्पण कार्यक्रम तय किया गया था. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते सांसद और विधायक ने जिम का दीयों की रोशनी में ही उद्घाटन किया. अतिथियों के स्वागत में जीजीआईसी की छात्राओं ने सिर पर कलश रखकर दीयों की रोशनी में गीत गाए. मंच पर अंधेरे में ही सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और विधायक राकेश गोस्वामी ने योजनाओं की जानकारी दी.