महोबा: जनपद में एक विवाहिता ने अपने ही मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के इस कदम से उसके परिवार में हड़कंप मच गया. वहीं, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों से पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे की क्या वजह है, यह साफ नहीं हो पा रहा है.
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब विवाहिता ने अपने मासूम बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. दोनों के शव कमरे से बरामद किए गए है. उस गांव का रहने वाला युवक अपनी फोर व्हीलर लेकर बुकिंग पर गया था. सास-ससुर घर के बाहर थे. तभी अकेले घर में पत्नी ने पहले अपने दो वर्षीय बच्चे का गला घोंटकर मार डाला. उसके बाद खुद को कमरे में बंद करते हुए फांसी लगा ली.
इसे भी पढ़ेंःदो बच्चों की हत्या करने के बाद विवाहिता ने की आत्महत्या
सूचना पाकर तहसीलदार चरखारी विपिन कुमार और एसआई अनिल कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पुलिस ने लाश का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर मृतिका की मां और पिता का कहना है कि उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष प्रताड़ित कर रहा था. उन्हें शंका है कि ससुरालवालों ने ही मिलकर उसकी हत्या की है.
पुलिस दोनों ही पहलुओं से जांच करने की बात कह रही है. उस युवक की तकरीबन तीन साल पहले ही शादी हुई थी. रोजगार की तलाश में उसने एक पुरानी फोर व्हीलर वाहन खरीदते हुए बुकिंग पर रोजी-रोटी चलाता था. गांव छोड़कर पति-पत्नी कसबे में ही रहते थे. कल ही पति-पत्नी गांव गए थे. इस मामले को लेकर सीओ चरखारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि विवाहिता ने अपने मासूम बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली है. अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. परिवार द्वारा मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप