उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में मां-बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर - कबरई थाना महोबा

महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Feb 7, 2021, 9:49 PM IST

महोबा: कबरई थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तेज रफ्तार डंफर ने कार और बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खनिज बैरियर के पास रिबई गांव के रहने वाले राम खिलाबन उर्फ बब्लू बाइक से पत्नी सुनीता और चार वर्षीय बेटी रिया को लेकर अपने गांव रिवई आ रहे थे. जैसे ही राम खिलावन झांसी-मिर्जापुर रोड़ स्थित खनिज बैरियर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने कार और बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में राम खिलाबन गम्भीर रूप घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 108 एम्बुलेंस द्वारा एक्सीडेंट का मामला आया है. जिसमें महिला और बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. घायल का उपचार किया जा रहा है.

-डॉ. केडी गुप्ता, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details