उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल - महोबा ऑटो पलटने से 7 घायल

महोबा जिले के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हो गया. यात्रियों से भरा एक ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में 7 लोग घायल
सड़क हादसे में 7 लोग घायल

By

Published : Jan 10, 2021, 10:21 AM IST

महोबा : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जिले के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा देखने को मिला. यात्रियों से भरा एक ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, अस्पताल से गर्भवती बहू का चेकअप कराकर परिवार वाले वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ये सड़क हादसा हो गया. घटना के समय मौके से निकल रहे एक फायर ब्रिगेड के वाहन से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हंड्रेड पाम होटल के पास का है. जहां सिजरिया गांव का रहने वाला नकुल अपनी गर्भवती पत्नी कोमल का महोबा जिला अस्पताल में चेकअप कराकर ऑटो से परिवार सहित वापस गांव जा रहा था. जैसे ही ऑटो हंड्रेड पाम होटल के पास पहुंचा, सामने अचानक बाइक आने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार मालती, कमला, अंशकार, कोमल, अनन्तराम, उषा, रूपा सहित 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मौके से निकल रहे फायर ब्रिगेड के वाहन से आनन-फानन में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details