उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी - mahoba more than 12 people were injured

महोबा में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खूनी संघर्ष में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी
खूनी संघर्ष में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी

By

Published : Dec 28, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:51 AM IST

महोबाः दो पक्षों के बीच चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में सभी जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है.

2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा जख्मी

ये है पूरा मामला
मामला श्रीनगर कोतवाली इलाके के इमिलिया गांव का है. जहां मलखान कुशवाहा और आशाराम कुशवाहा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये. दोनों ही ओर से लाठी-डंडे लेकर लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. जिसमें पप्पू कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, बल्ली कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, हल्के कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, बालादीन कुशवाहा सहित 8 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
मामूली विवाद ने पहुंचाया अस्पताल

मारपीट में जख्मी जगदेव के मुताबिक वे लोग खेत पर थे. इसी बीच कुछ लोग अपने यहां काम करने के लिए कहने लगे. उनके ऑफर को जब हमने ठुकरा दिया, तो वे मारपीट करने लगे. घायलों की परिजन सुमन के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमारा काम करो तो ये बोलने लगे कि हम नहीं करेंगे. इसी बात से नाराज होकर ये सब लोग भीड़ लेकर आये और टूट पड़े. उन लोगों के पास धारदार हथियार भी थे. जबकि खेत में काम कर रहे लोगों के पास कुछ नहीं था. पुलिस ने सारे हथियार जब्त कर लिये हैं. सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक 8 पेसेंट आये हैं. जिनमें 5 को ज्यादा गंभीर चोटें आयीं हैं. ये चोटे तलवार, फरसा और कुल्हाड़ी की हैं. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक महोबा के श्रीनगर थाना इलाके के इमलिया गांव का ये मामला है. जहां दो पक्षों में आपस में शराब पीकर लड़ाई हुई है. जिसमें एक पक्ष में 8 लोग जख्मी हुए हैं और दूसरे पक्ष के 5 लोग जख्मी हुए हैं. इस मामले में एफआईआर पंजीकृत करायी जा रही है और विधिक कार्रवाई करायी जायेगी.

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details