महोबा: यूपी में बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही जिले की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि उनकी तीन वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने टॉफी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की सूचना पाने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
परिजनों ने लगाया आरोप-
- पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटी घर के बाहर खेल रही थी.
- गांव में दुकान पर बैठे एक किशोर ने टॉफी खिलाने के बहाने मासूम को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
- दुकान पर आए ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर अंदर जाकर देखा तो मासूम गंभीर हालत में पड़ी थी.
- घटना की सूचना डायल 100 को देने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.