उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में विपक्ष पर बरसे सुरेंद्र मैथानी, सपा को बताया गुंडा पार्टी - भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

महोबा जिले में भी बीजेपी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम के प्रभारी गोविंद नगर कानपुर के विधायक सुरेंद्र मैथानी शामिल हुए. उनके द्वारा प्रबुद्ध को संबोधित करते हुए सपा को गुंडा पार्टी और बीएसपी को तिलक तराजू और तलवार जैसे नारे लगाने वाली पार्टी बताया.

भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.
भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.

By

Published : Sep 12, 2021, 6:44 PM IST

महोबाः नजदीक आ रहे 2022 विधानसभा चुनाव में सभी दल आम जनता में अपनी सीधी पकड़ बनाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित कर शिक्षित वर्ग को भाजपा से जोड़ने की कवायद में जुटी है.

महोबा जिले में भी बीजेपी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम के प्रभारी गोविंद नगर कानपुर के विधायक सुरेंद्र मैथानी शामिल हुए. उनके द्वारा प्रबुद्ध को संबोधित करते हुए सपा को गुंडा पार्टी और बीएसपी को तिलक तराजू और तलवार जैसे नारे लगाने वाली पार्टी बताया. प्रबुद्ध वर्ग से भाजपा को मजबूत बनाकर फिर से सत्ता में लाने की बात कही गई.

चुनावी साल की तैयारियों में सत्ता पक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता शायद यही वजह है कि अन्य दलों की तरह भारतीय जनता पार्टी भी प्रबुद्ध वर्ग को लुभाने में जुटी है. बुंदेलखंड के महोबा जिले में बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन कार्यक्रम में गोविंद नगर कानपुर के विधायक सुरेंद्र मैथानी पहुंचे. प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम के प्रभारी विधायक ने वहां मौजूद रिटायर्ड कर्मचारियों, रिटायर्ड अधिकारियों, सीनियर सिटीजन, गणमान्य नागरिकों और शिक्षित वर्ग को संबोधित किया.

बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व की सरकार में विकास के लिए एक रुपया भेजा जाता था, जिसमें सिर्फ 25 पैसे ही विकास में लगते थे. मगर इस तस्वीर को बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जन धन योजना के माध्यम ने लाभार्थियों के खातों में सीधे योजनाओं का पैसा सरकार पहुंचा रही है. वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद-370 को हटाने का काम किया और बीजेपी सरकार में सांसद विधायक पर कोई आरोप नहीं है.

इसे भी पढ़ें- अब्बा जान कहने वाले ही हजम कर जाते थे गरीबों का राशन: योगी

सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, जिस गाड़ी में सपा का झंडा होता था. उससे अंदाजा लग जाता था कि, उस गाड़ी में गुंडा बैठा है. साथ ही उन्होंने बीएसपी के पुराने नारे तिलक तराजू और तलवार को भी याद दिलाते हुए प्रबुद्ध वर्ग को अपने पाले में करने की कवायद की है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आई और गुंडाराज खत्म हो गया. माफिया जेल के अंदर हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों पर कई कार्रवाई की है.

भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.

उन्होंने राकेश टिकैत पर हमला करते हुए कहा कि, यह सब सुनियोजित तरीके से हो रहा है. यह लोग किसान नहीं किसान तो सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे और किसान कानून कानून के बाद इनकी दुकाने बाद हो गई हैं. देश में 70 साल कांग्रेस पार्टी ने शासन किया है. इन्होंने गरीब की चिंता तो कि, लेकिन गरीबी दूर नहीं की. अब जब मोदी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है तो इन लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details