उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: चरखारी विधायक ने की जन सुनवाई दिवस की शुरुआत - महोबा समाचार

महोबा जिले में लगातार बढ़ रही जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने समस्या समाधान दिवस का शुभारंभ किया है. विधायक ने आश्वासन दिया कि इस समाधान दिवस के अंतर्गत जनता की जनसुनवाई होगी और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

विधायक ने समस्या समाधान दिवस का शुभारंभ किया है

By

Published : Jul 15, 2019, 10:22 AM IST

महोबा: जिले में लगातार बढ़ रही आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने समस्या समाधान दिवस का शुभारंभ किया. लगातार तहसील दिवस में चक्कर लगाने के बाद भी फरियादियों को मायूसी ही हाथ लगती है. इसी वजह से चरखारी विधायक अब हर रविवार को जनसुनवाई दिवस के तहत लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

विधायक ने समस्या समाधान दिवस का शुभारंभ किया है
इसी क्रम में रविवार को कुलपहाड़ के जनतंत्र इंटर कॉलेज में जनसुनवाई दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विधायक के अलावा एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान करीब 900 फरियादियों की समस्याएं विधायक ने सुनी. साथ ही समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द उनके समाधान का भरोसा दिया. अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री के माध्यम से सुलझाने का आश्वासन दिया.

चरखारी विधानसभा में लगातार आमजन की समस्याओं के लिए विधायक का यह प्रयास लोगों को सराहनीय लगा. विधानसभा के दूरदराज क्षेत्रों से आए फरियादियों के लिए पीने के लिए ठंडा पानी और भोजन की व्यवस्था भी की गई है.
मुन्नीलाल, फरियादी

ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि थाना दिवस और तहसील दिवस में जो समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है. लंबे समय से लंबित पड़ी उन समस्याओं के निस्तारण के लिए जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया है. यह आयोजन प्रत्येक रविवार को होगा उद्देश्य यह है कि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े जो समस्याएं यहाँ निस्तारित हो सकती है किया जा रहा है और जो समस्या यहां निस्तारित नही हो पा रही है, उन समस्याओं को मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम तक पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details