महोबा: जिले में शराब के नशे में सो रहे युवक ने अपने साथ एक अन्य युवक द्वारा अप्राकृतिक कुकर्म करने आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र एमपी यूपी-बॉर्डर के एक गांव में स्थित एक ढाबे का है. ढाबे पर वेटर का काम करने वाले एक युवक ने आरोप लगाया है कि रोज की भांति बुधवार को भी ढाबे में काम निपटाकर शराब पीकर ढाबे के पास पड़ी बेंच पर सो गया था. जब गहरी नींद में था तभी ढाबे के पास पंचर की दुकान करने वाला सज्जाद उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने लगा, जब युवक को दर्द हुआ तो उसने अपने बचाव के लिए आवाज लगाई. लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया. किसी तरह युवक ने वहां से भागकर पुलिस को फोनकर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.