उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल - महोबा में पुलिस से राइफल छीनने का मामला

महोबा में शराब के नशे में धुत कार सवार दबंगों ने पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का प्रयास किया. जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
नशेबाज दबंगों की करतूत

By

Published : Oct 26, 2022, 12:52 PM IST

महोबा: जनपद में शराब के नशे में धुत कार सवार दबंगों ने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का प्रयास (miscreants tried to snatch rifle ) किया है. कहा जा रहा है कि कार सवार दबंगों ने तीन बाइक और एक अन्य कार को टक्कर मारी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. जब कोबरा पुलिस पहुंची तो दबंगों ने न केवल अभद्रता की बल्कि एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का भी प्रयास किया. सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चारों युवकों को हिरासत में लिया गया.

दबंगों ने पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का किया प्रयास
जानकारी के मुताबिक, शहर के चरखारी बाईपास में एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने तीन बाइकों और एक अन्य कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में 6 लोग घायल हो गए. रोड एक्सीडेंट करने के बाद शराबी युवकों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. तो दूसरी ओर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ वैगनआर कार सवार दबंगों ने अभद्रता करना शुरू कर दी. लेकिन हद तो तब हो गई. जब एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का भी प्रयास शराबी दबंग ने कर डाला, जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद की हुआ है.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता कि सभी युवक शराब के नशे में थे और तेज रफ्तार कार चला रहे थे, जिसके चलते सड़क हादसा हुआ है. बता दें कि, सभी आरोपी कौन थे, कहां से आए थे. इसको लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-दोस्त के घर मिलने जा रहे 2 युवकों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details