उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुजारी और गार्ड को बेहोश कर साईं मंदिर से 1 किलो सोने का मुकुट चुरा ले गए चोर - साईं मंदिर से सोने का मुकुट चोरी

महोबा जिले में बदमाशों ने साईं मंदिर से सोने का मुकुट चोरी कर लिया. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है.

सांईं मंदिर
सांईं मंदिर

By

Published : Aug 7, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 8:21 PM IST

महोबा :जिले में बदमाशों ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर मंदिर के पुजारी और गार्ड को बेहोश कर दिया. पुजारी और गार्ड के बेहोश होने के बाद बदमाशों ने साईं बाबा के मंदिर से सोने का मुकुट लूट लिया और फरार हो गए. घटना शनिवार की रात की है, रविवार की सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब मुकुट चोरी होने की जानकारी हुई.

घटना पनवाड़ी थाना क्षेत्र के निसवारा गांव में बने शिरडी साईं मंदिर की है. स्थानीय निवासी नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर में पहुंचा, तो मंदिर के पुजारी और गार्ड अचेत अवस्था में मिले. जब मंदिर में देखा तो मुकुट चोरी होने की जानकारी हुई. मंदिर के पुजारी और गार्ड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार की रात को बदमाशों ने मंदिर से मुकुट चुराया है. मुकुट सोने का था, उसका बजन करीब एक किलो था. रात के समय मंदिर में दो बदमाश पूजा करने के बहाने आए और रसमलाई का प्रसाद चढ़ाया.

सांईं मंदिर से सोने का मुकुट चोरी

मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद बदमाशों ने पुजारी दीपक कुमार, शिवराम मिश्रा और गार्ड डालचंद को प्रसाद खिलाया. प्रसाद में कुछ नशीला प्रसाद मिलाया गया था, जिसकी वजह से मंदिर के कर्मचारी अचेत हो गए. इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश मंदिर से मुकुट चुराकर ले गए. चोरी की शिकायत पुलिस से कर दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि साईं मंदिर में पुजारियों और अन्य लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर मुकुट चोरी हुआ है. चोरी की घटना का अनावरण करने के लिए 2 टीमें गठित की गईं हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे पढ़ें- लखनऊ में रक्षाबंधन का बाजार गुलजार, खूब भा रही तिरंगा वाली राखी

Last Updated : Aug 7, 2022, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details