उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब के पैसे मांगे तो दबंगों ने सेल्समैन को मार दी गोली, हालत नाजुक - श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र

महोबा जिले के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कैमाहा गांव में बाइक सवार चार युवकों ने एक शराब विक्रेता को गोली मार कर घायल कर दिया, जिसके बाद दुकान में रखे सारे पैसे लूट लिए. मौके पर पहुंंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दबंगों ने सेल्समैन को मारी गोली
दबंगों ने सेल्समैन को मारी गोली

By

Published : Mar 19, 2021, 10:57 PM IST

महोबा: जिले में अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पैसों के लेनदेन के विवाद में शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी. जिसके बाद आरोपी युवक शराब की दुकान से पैसा लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है.

श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला

मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कैमाहा गांव स्थित शराब की दुकान का है. जहां गांव का ही रहने बाला मुकेश राजपूत पुत्र बलवान सेल्समैन के पद पर काम करता है. रोज की तरह मुकेश बीती रात भी शराब की दुकान में बैठा था. तभी देर रात दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोग आए और शराब मांगने लगे. सेल्समैन मुकेश द्वारा पहले पैसे मांगने पर चारों युवक आग बबूला होकर उससे विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने मुकेश को गोली मार दी और दुकान में रखे पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.

घायल सेल्समैन मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर

गोली लगने से सेल्समैन मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है. इसके अलावा पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

घायल युवक ने बताई आपबीती

मामले की अधिक जानकारी देते हुए मुकेश राजपूत (घायल युवक) ने बताया कि वह सेल्समैन हैं. चार लोग बाइक पर सवार होकर आये शराब के पैसों को लेकर उनसे विवाद हुआ और उन्होंने गोली मार दी और इमलिया की ओर भाग गये. साथ ही दुकान में रखे कैश को भी लूट ले गये. इसके अलावा जिला अस्पताल महोबा के डॉ विष्णु गुप्ता ने बताया कि युवक को गोली लगी अवस्था मे यहां लाया गया. हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर 15 केस हैं दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं दूसरी ओर मामले की जांच कर रहे एसआई कोतवाली श्रीनगर मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कैमाहा गांव श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में आता है, जहां ये शराब का ठेका है. वहीं पर गोलीकांड की घटना हुई है और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना को अंजाम देने में कितने लोग थे इस पर अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details